Pastor bajinder singh verdict on crime fir lodged in Mohali after complaint.

मोहाली कोर्ट में शुक्रवार को प्रोफेट बजिंदर सिंह के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में आने वाले फैसले से पहले बजिंदर सिंह की चर्च के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों ने आशंका जताई है कि बजिंदर सिंह गुरमीत राम रहीम की तर्ज पर कोर्ट के आसपास हजारों लोगों को इकट्ठा करने की कोशिश कर सकता है और कोर्ट और पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने के साथ ही सजा या गिरफ्तारी के डर की वजह से माहौल बिगड़ने की कोशिश कर सकता है.

कुछ दिन पहले वायरल हुए वीडियो में प्रोफेट बजिंदर सिंह जिस अपनी चर्च की पूर्व पास्टर महिला के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है उस महिला के साथ ही चर्च के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे समाजसेवी सिमरनजीत सिंह मान ने आशंका जताई है कि चर्च कोर्ट के आसपास प्रदर्शन और हंगामा करने के लिए लोगों को इकट्ठा कर सकता है और इसके लिए चर्च के व्हाट्सएप ग्रुपों के जरिए से अनुयायियों को मैसेज भेजे जा रहे हैं. इन लोगों ने मांग की है कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर पंजाब पुलिस सख्ती करें और बजिंदर सिंह पर जो मामले और एफआईआर पेंडिंग है उन केसों में उसकी जल्द गिरफ्तारी हो.

पुलिस ने लिया एक्शन

हाल ही में बजिंदर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें वो एक महिला और एक युवक को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद महिला ने एफआईआर दर्ज कराई. महिला का बयान दर्ज किया गया. जिसके तहत BNS की धारा 74, 126/2,115/2, 351/2 के तहत मुकदमा थाना माजरी में दर्ज कर लिया गया है.

बजिंदर सिंह पहले से ही यौन उत्पीड़न का आरोपी है. पंजाब के स्वयंभू ईसाई पादरी बजिंदर सिंह ने इस बार एक महिला की पिटाई की है. इसी को लेकर अब जांच की जा रही है.

वीडियो हुई वायरल

फुटेज सामने आने के बाद लोगों में पादरी बजिंदर सिंह के खिलाफ काफी गुस्सा है. हालांकि, इस संबंध में पुजारी या पुलिस की ओर से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब बजिंदर सिंह अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में है. इससे पहले भी वह अपनी हरकतों के कारण चर्चा में रहे हैं. बजिंदर सिंह पर पंजाब के कई शहरों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं.

Leave a Comment